karnataka Election 2023: कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की, दस सूत्रीय प्लान जारी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार यानी आज राज्य के पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। पढ़िये रिपोर्ट...;
हिमाचल प्रदेश में सत्ता हासिल करने के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka assembly election) के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने सोमवार को कर्नाटक के पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है।
Congress president Mallikarjun Kharge calls a meeting of senior leaders of Karnataka today in the AICC office for a discussion on upcoming Assembly Polls in Karnataka after which Mallikarjun Kharge will also be meeting party leaders and workers.
— ANI (@ANI) December 12, 2022
(File pic) pic.twitter.com/fyynuYcnWQ
कर्नाटक मल्लिकार्जुन खड़गे का गृह राज्य है। ऐसे में उनके लिए गृह राज्य में पार्टी को विजयी बनाना प्रतिष्ठा की लड़ाई है। कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को कलबुर्गी के पहले दौरे पर थे। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि घर वापस आना हमेशा खुशी की बात होती है। अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी मिलने के बाद मेरे गृह नगर की मेरी यह पहली यात्रा है।
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को दस सूत्रीय प्लान की घोषणा की थी। यह दस सूत्रीय प्लान कर्नाटक में परिवर्तन, प्रगति और विकास के लिए किया जाएगा। उन्होंने इसका उल्लेख करते हुए बताया कि एक विशेष पैकेज के तहत हम विकास के लिए 5 हजार करोड़ रुपये देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही एक नई औद्य़ोगिक नीति बनाई जाएगी। सत्ता में आने के 24 महीनों के भीतर ही कांग्रेस कृष्णा और गोदावरी बेसिन में सिंचाई कार्य समाप्त किए जाएंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूरा विश्वास जताया है कि आने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए हर जिले में एक समिति गठित की जाएगी।