कैलाश विजयवर्गीय के इस विवादित बयान से राजनीतिक गलियारे में मची हलचल

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने इंदौर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार को गिराने में पीएम नरेंद्र मोदी ने अहम भूमिक निभाई थी।;

Update: 2020-12-17 09:12 GMT

भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने इंदौर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार को गिराने में पीएम नरेंद्र मोदी ने अहम भूमिक निभाई थी। इसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कोई रोल नहीं था। आपको बताते चलें कि किसान आंदोलन और कृषि कानून पर छिड़ी बहस के बीच भाजपा देश में 500 किसान सम्मेलन का आयोजन कर रही है।

इंदौर में किसान सम्मेलन की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा को दी गई थी। अपने भाषण के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, जब तक कमलनाथ जी की सरकार थी, एक दिन भी चैन से सोने नहीं दिया। अगर भाजपा का कोई कार्यकर्ता कमलनाथ जी को सपने में भी दिखाई देता था तो वह नरोत्तम मिश्रा जी थे। तालियां बजाकर नरोत्तम मिश्रा जी का स्वागत करिए।

इसके बाद उन्होंने कहा, ये पर्दे के पीछे की बात कर रहा हूं आप किसी को बताना मत। मैंने आज तक किसी को नहीं बताई। पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो नरेंद्र मोदी जी की थी, धर्मेंद्र प्रधान जी की नहीं थी। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर अब विपक्ष ने भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। इस पूरे मामले पर अब एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय ने व्यंग कसते हुए मजाकिया तौर पर ये बात कही थी। मैं स्वयं वहां मौजूद था। उनका अंदाज वही था और उनके बयान को हास्य विनोद में लेना चाहिए।

हालांकि कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि हम पहले से ही इस तरह का आरोप लगा रहे थे, जिसकी पुष्टि खुद कैलाश विजयवर्गीय ने कर दी है। कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान से साफ हो गया है कि प्रदेश की लोकप्रिय और जनादेश वाली कमलनाथ सरकार को बीच समय में नरेंद्र मोदी जी के ​इशारे में गिराया गया है।

Tags:    

Similar News