JNU को लेकर फिर विवाद, हिंदू महासभा ने की मोदी सरकार से नाम बदलने की मांग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू महासभा ने केंद्र सरकार से जेएनयू का नाम बदलने की मांग की है।;

Update: 2022-04-11 11:04 GMT

दिल्ली के जवाहरलाल विश्वविद्यालय में रामनवमी के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी छात्रों की बीच झड़प हो गई। नॉनवेज खाने को लेकर मारपीट और एक दूसरे पर आरोपों के बीच अब हिंदू महासभा ने केंद्र की मोदी सरकार के जेएनयू क नाम बदलने की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदू महासभा ने केंद्र सरकार से जेएनयू का नाम बदलने की मांग की है। उन्होंने एक पत्र में कहा कि जेएनयू का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखा जाना चाहिए। ये पत्र गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के नाम पर महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि के द्वारा भेजा गया है।




 

इस चिट्ठी में लिखा है कि जेएनयू के कुछ अलगाववादी और टुकड़े-टुकड़े गैंग की मिलीभगत से देश के खिलाफ नारे लगाए जाते हैं। पाक के इशारे पर कभी-कभी देश के खिलाफ बोला जाता है। कभी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान तो कभी स्वतंत्रता आंदोलन के नेता वीर सावरकर का अपमान होता है। अब इस यूनिवर्सिटी का नाम ही बदला जाए। 

Tags:    

Similar News