ये वक्त राजनीति का नहीं, निर्भया दोषियों को जल्द होनी चाहिए फांसी : अरविंद केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि तीन चार दिन पहले प्रकाश जावड़ेकर और आज स्मृति ईरानी ने कहा.. तो ऐसे एक दूसरे के ऊपर दोष देने से कुछ नहीं होगा। हम सबको मिलकर काम करना चाहिए।;

Update: 2020-01-17 15:33 GMT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्भया मामले पर कहा है कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी होनी चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने कहा है कि सभी लोग चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए, इसमें कोई देरी नहीं होनी चाहिए। ये वक्त राजनीति का करने का नहीं है।

हम सबको मिलकर काम करना चाहिए

उन्होंने आगे कहा कि तीन चार दिन पहले प्रकाश जावड़ेकर और आज स्मृति ईरानी ने कहा.. तो ऐसे एक दूसरे के ऊपर दोष देने से कुछ नहीं होगा। हम सबको मिलकर काम करना चाहिए। सबसे पहले केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार और न्यायपालिका मिलकर दोषियों को फांसी दिलवाएं।

6 महीने के अंदर फांसी होनी चाहिए

दूसरा जरूरी ये है कि हमें ऐसा सिस्टम बनाना है कि अगली बार कोई भी ऐसा काम करें तो उसे 6 महीने के अंदर फांसी होनी चाहिए और तीसरा ये कि अपने शहर को अपनी बहू- बेटियों के लिए सुरक्षित बनाना है इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।

1 फरवरी को होगी दोषियों को फांसी

निर्भया के दोषियों को लेकर आज पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की याचिका पर सुनवाई करने के बाद नया डेथ वारंट जारी कर दिया है। अब 1 फरवरी को सुबह 6 बजे दोषियों को फांसी दी जाएगी। 

Tags:    

Similar News