COP28: दुबई पहुंचते ही PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, लगे 'अबकी बार मोदी सरकार' और 'भारत मां की जय' के नारे
पीएम गुरुवार की देर रात दुबई पहुंचे। यहां पीएम मोदी आज यानी एक दिसंबर को क्लाइमेट चेंज को लेकर होने वाली हाई प्रोफाइल समिट COP28 में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरान कई मायनों में खास माना जा रहा है।;
World Climate Action Summit 2023: पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर हैं। पीएम गुरुवार की देर रात दुबई पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसकी तस्वीरें भी पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। यहां पीएम मोदी आज यानी एक दिसंबर को क्लाइमेट चेंज को लेकर होने वाली हाई प्रोफाइल समिट COP28 में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरान कई मायनों में खास माना जा रहा है।
दरअसल, जैसे ही पीएम मोदी दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचे वहां उनका स्वागत यूएई के आंतरिक मंत्री और उप प्रधान मंत्री शेख सैफ बिन जायद अल नाहयान ने उनका स्वागत किया। इसके अलावा दुबई एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने भी पीएम मोदी का स्वागत किया। जिसे देखकर पीएम मोदी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इन तस्वीरों को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- दुबई में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से स्वागत से बेहद प्रभावित हैं।
इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने 'हर हर मोदी घर-घर मोदी' और 'अब की बार मोदी सरकार' जैसे नारे लगाए। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोग काफी खुश दिखें।
भारतीय समुदाय के पीएम मोदी को देखते ही उत्साहित हो गए और उन्होंने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए।
कब से कब तक चलेगा COP28 समिट
संयुक्त अरब अमीरात में सीओपी28 (COP28) समिट 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा। इस समिट की अध्यक्षता यूएई कर रहा है। पीएम मोदी गुरुवार को यहां पहुंचे हैं और शुक्रवार को इस समिट में भाग लेने के बाद पीएम शुक्रवार की शाम भारत लौट आएंगे। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान यहां कई महत्वपूर्ण सत्रों को भी संबोधित करेंगे।
क्या है COP28 समिट
विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन COP28 का उच्च स्तरीय खंड है। ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और जलवायु परिवर्तन से प्रभावी ढंग से निपटने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए कई विश्व नेता इस समिट में हिस्सा लेंगे।
ये है पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी पहले वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के ओपनिंग सेशन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह तीन उच्चस्तरीय कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। पीएम सुबह करीब 10:30 बजे (स्थानीय समय) एक्सपो सिटी में COP28 स्थल के लीडरशिप पवेलियन में पहुंचेंगे। इसके बाद नेता संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ एक स्वागत तस्वीर लेंगे। करीब 11:30 बजे, सभी प्रतिनिधियों की पारंपरिक पारिवारिक तस्वीर होगी। पीएम मोदी COP28 शिखर सम्मेलन के हिस्से के रूप में पांच कार्यक्रमों में बोलेंगे।
ये भी पढ़ें- Exit Poll 2023: राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांटे की टक्कर