Corbevax Vaccine: DCGI ने दी कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी, अब बूस्टर डोज में भी होगा 18 प्लस के लिए इस्तेमाल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड कंपनी की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को अब बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।;
भारत (India) में लगातार कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक तरफ केस तो दूसरी तरफ वैक्सीन अभियान भी जारी है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने शनिवार को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन (Corbevax Vaccine) के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड कंपनी की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को अब बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे पहले डीसीजीआई ने 18 प्लस वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में सीमित उपयोग के लिए कुछ शर्तों के साथ 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी। 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए जैविक ईके कॉर्बेवैक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि हम इस मंजूरी से बहुत खुश हैं। यह भारत में कोविड-19 बूस्टर डोज की जरूरत को पूरा करेगी। हमने अपनी कोविड-19 टीकाकरण की यात्रा में एक और मील के पत्थर को पार कर लिया है। कंपनी ने आगे कहा कि अब तक 190 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। अब बूस्टर डोज भी देश में किया जा रहा है।
हाल ही में, बायोलॉजिकल्स ई. लिमिटेड ने अपनी टेस्टी डेटा डीसीजीआई को दी थी। डीसीजीआई में किए गए आवेदन पर विशेषज्ञ समिति ने विस्तार से चर्चा की और इसके बाद कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर अपनी मंजूरी दी। इससे पहले कोविशील्ड और कोवैक्सिन की दो डोज दी जा रही है।