Corona: देश में फिर से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में 1133 मामले, 4 लोगों की मौत

भारत में कोरोना एक बार फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1133 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इससे चार लोगों की मौत हो गई है।;

Update: 2023-03-23 13:53 GMT

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कल यानी 22 मार्च को ही पीएम मोदी ने इसको लेकर एक हाई लेवल बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कोरोना से निपटने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। वहीं, आज यानी 23 मार्च को कोविड मामलों में भारी उछाल देखने को मिला। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1133 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इससे चार लोगों की मौत भी हो गई है। ताजे आंकड़े के बाद कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़ गए हैं। बीते मंगलवार को 467 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में 662 कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। इसके बाद देश का रिकवरी रेट 98.8 प्रतिशत पहुंच चुका है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 के 220.65 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 84 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर का पॉजिटिविटी रेट 5.08 प्रतिशत पहुंच गया है। वहीं, इससे सक्रिय मामलों की संख्या 292 है, उनमें से 197 लोगों का इलाज घर पर ही चल रहा है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटों में 62 लोग कोरोना से ठीक भी हो गए हैं। बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 20,08,171 मामले सामने आ चुके हैं।

महाराष्ट्र का कोविड अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस सबसे तेजी से फैल रहा है। यहां बीते 24 घंटों में कुल 334 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कोरोना से एक शख्स की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही मार्च के महीने में अब तक कोरोना से कुल 10 लोग जान गंवा चुके हैं। अपडेट आंकड़े के मुताबिक, महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना के कुल 81,40,479 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 1,48,430 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि अस्पताल से कुल 79,90,401 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

केरल में कोरोना केस

केरल राज्य में बीते मंगलवार को कोरोना के 172 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,026 हो गई है। इनमें से 111 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में इजाफा हो रहा है। ऐसे में मंत्री ने सभी जिलों में निगरानी मजबूत करने के आदेश दिए हैं।

Tags:    

Similar News