Covid-19: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 334 नए केस, एक ने तोड़ा दम, जानें दिल्ली में कोरोना की स्थिति
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या 300 के पार पहुंच चुकी है, जबकि महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 334 नए मामले मिले हैं। इसके साथ एक की मौत हुई है।;
देशभर में कोरोना एक बार फिर से बढ़ने लगा है। दिल्ली में मरीजों की संख्या बढ़कर 300 के पार पहुंच चुकी है। ऐसे में दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में 84 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 292 पहुंच गई है। ताजा मामले आने के बाद दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 5.08 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं, कल यानी 22 फरवरी को कोरोना के कारण एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी। इसके बाद से ही लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है।
बता दें कि देश में कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 334 नए केस मिले हैं, जबकि एक की जान भी चली गई है। इससे साफ है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर राज्य सरकार लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है। ताकि कोरोना के प्रभाव को कम किया जा सके।
कोरोना के बढ़ते मामले की बीच पीएम ने बुलाई बैठक
देश के कई हिस्सों में कोरोना का कहर एक बार फिर से देखा जा रहा है। केंद्र सरकार को भी इसकी चिंता सता रही है। ऐसे में आज बुधवार शाम साढ़े चार बजे पीएम नरेंद्र ने बड़े स्तर की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में बढ़ते कोरोना के मामलों से सावधान रहने पर विचार की किया गया। इस बैठक में कहा गया कि कोरोना को हराने के लिए सबसे बड़ा रामबाण है कोरोना टीकाकरण है। ऐसे में तेजी के साथ लोगों का टीकाकरण करने के लिए आदेश दिए गए हैं।
देश में कुल 7,026 कोरोना के एक्टिव मामले
बता दें कि अब तक देश में कुल 220.65 करोड़ कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 7673 टीके लगाए गए हैं। कोरोना जांच की बात करें तो अब तक कुल 92.05 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1134 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच चुकी है।