Corona lockdown: तमिलनाडु सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, अतिरिक्त छूट के साथ 30 नवंबर तक बढ़ाया लॉकडाउन
Corona lockdown: तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन में छूट जारी करते हुए थिएटर, मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति दी है।;
Corona lockdown: तमिलाडु में कोरोना के मद्देनजर मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी की ओर से एक नई गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के तहत प्रदेश में 30 नवंबर तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस लॉकडाउन में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
वहीं, सरकार ने थिएटर, मल्टीप्लेक्स को खोलने की अनुमति जारी की है। साथ ही स्कूल (कक्षा 9-12 के लिए), कॉलेज, अनुसंधान संस्थान और अन्य शैक्षणिक संस्थान को भी खोलने की इजाजत दी गई। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक, स्कूल (कक्षा 9-12 के लिए), कॉलेज, अनुसंधान संस्थान और अन्य शैक्षणिक संस्थान 16 नवंबर से खुल सकते हैं।
जबकि थिएटर, मल्टीप्लेक्स को 10 नवंबर से खोलने की अनुमति दी गई है। इस दौरान कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने थिएटर, मल्टीप्लेक्स में 50% की क्षमता पर खोलने के लिए इजाजत दी है। उधर, तमिलनाडु के कृषि मंत्री आर दोराइक्कन्नू कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें राज्य के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां उनकी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें कावेरी अस्पताल में रेफर किया गया। डॉक्टर के मुताबिक, कृषि मंत्री के फेफड़े का 90 प्रतिशत हिस्से में संक्रमण फैल गया है। इसके बाद उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। इसके बावजूद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।