Corona Update: कोरोना के 10,753 नए मामले सामने आए, इतने लोगों ने गंवा दी जान

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए मामले सामने आए हैं। पिछले दिन के मुकाबले कोरोना की रफ्तार में कमी आई है, लेकिन...;

Update: 2023-04-15 08:25 GMT

Corona Update: देश में गुरुवार के बाद शुक्रवार को कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन नए मरीजों की संख्या दस हजार के पार ही है। इसके चलते केंद्र व राज्य सरकार के लिए चिंताएं बरकरार हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे कोरोना के 10,753 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 53,720 हो गई है। नए आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना से अब तक कुल 5,31,091 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोविड-19 के संक्रमण की दैनिक दर 6.78 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.49 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में 6 लोगों, महाराष्ट्र में 4 लोगों और राजस्थान में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कोरोना से एक-एक लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,48,08,022 हो चुकी है, मरीजों के ठीक होने की दर 98.69 प्रतिशत है। इसके अलावा देश में कोरोना से लोगों की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत हो गई है। वहीं, देश में अब तक कुल 4,42,23,211 लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना से निपटने के लिए सबसे बड़ा हथियार कोरोना का टीकाकरण है। ऐसे में देश में अब तक कोरोना टीकाकरण के कुल 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

दिल्ली में कोरोना

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1420 नए मामले आए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना से कुल 1065 लोग ठीक हो चुके हैं। नए आंकड़ों के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 के कुल एक्टिव केस की संख्या 4,311 हो चुकी है।

केरल में कोरोना

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3065 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही यहां कोरोना के कुल एक्टिव केस बढ़कर 18,663 हो गए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरना के कुल 1152 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.27 फीसदी हो चुका है। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 9,5928 है।

हरियाणा में कोरोना

हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 835 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 436 कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,233 पहुंच चुका है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 8.37 फीसदी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 757 नए केस सामने आए हैं, जबकि 271 कोविड मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल यहं कुल एक्टिव केस की स्ख्या बढ़कर 2579 पहुंच चुकी है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 1.56 फीसदी है।

Tags:    

Similar News