Corona Update: 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए, 29 की गई जान

देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हो गई है। जानें केरल, दिल्ली समेत अन्य राज्यों का हाल...;

Update: 2023-04-14 08:39 GMT

Corona Update: देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 49,622 हो गए हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों के मुकाबले 0.11 फीसदी है। फिलहाल कोरोना से ठीक होने वाले मरीज 98.7 प्रतिशत है। इसके अलावा, कोरोना से अभी तक कुल 5,31,064 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत पहुंच चुकी है। 

बता दें कि कल यानी गुरुवार को देशभर में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के प्रतिदिन की संक्रमण दर 5.01 फीसदी और साप्ताहिक दर 4.29 प्रतिशत है। देश में अबतक 220,66,25,120 लोगों को कोविड वैक्सिन लग चुकी है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 92,34,97,482 टेस्ट किए गए हैं।  

दिल्ली में कोविड-19 का हाल 

बीते 24 घंटे में देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1527 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 909 मरीज ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे 6,279 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जबकि 1 की मौत हो गई है। फिलहाल दिल्ली में संक्रमण दर लगभग 28 फीसद है। राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के हालात को देखते हुए सभी स्कूलों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ लोगों को कोविड-19 के नियमों के पालन करने की सलाह दी गई है।

अन्य राज्यों में कोरोना का हाल

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 1,074 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना के 106 नए सामने आए हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 3,420 नए मामले आए हैं। उत्तर प्रदेश में 575 नए मामले आए हैं। हरियाणा में कोविड-19 के 1385 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Tags:    

Similar News