Corona Update: डरा रहा है कोरोना का नया सब वैरिएंट JN.1, देशभर में 21 मामले, दो हफ्ते में 16 की मौत

Corona Update: देश में एक बार फिर कोरोना ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। देशभर में कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट JN.1 के 21 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, बीते दो हफ्तों में कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।;

Update: 2023-12-20 12:24 GMT

Corona Update: देश में एक बार फिर कोरोना ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। देशभर में कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट JN.1 के 21 मामले सामने आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार, नए सब वैरिएंट JN.1 के 19 मामले गोवा में दर्ज किए गए। वहीं, केरल और महाराष्ट्र से एक-एक मामला सामने आया है।

इस संबंध में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि आज मंगलवार यानी 19 दिसंबर को कोरोना के नए 500 मामले आए, जबकि बीते दो हफ्ते में कोरोना से 16 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हालांकि, इन लोगों को पहले से भी कई गंभीर बीमारी थी।

उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना के 2300 एक्टिव मामले में से नए सब वैरिएंट JN.1 के 21 मामले हैं। नए वैरिएंट JN.1 का पहला मामला अगस्त में लक्जमबर्ग में आया था। इसके बाद धीरे-धीरे यह नया वैरिएंट 36 से 40 देश में फैल गया। हालांकि, उन्होंने कहा कि कोरोना के इस नए सब वैरिएंट के घबराने की जरूरत नहीं है, बस हमें सावधानी बरतनी है।

केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस के नए सब वैरिएंट जेएन.1 (Covid sub variant JN.1) का पहला मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार, केरल में 79 वर्षीय महिला के नमूने की 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर जांच की गई थी, जो संक्रमित पाया गया। वहीं, महिला पहले भी कोविड-19 से उबर चुकी है। अब इसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को एक एडवाइजरी जारी की।

केंद्र सरकार ने आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए राज्यों को सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने को कहा। इसके साथ ही एडवाइजरी में राज्यों को नियमित आधार पर सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी और गंभीर सांस लेने में दिक्कत वाली बीमारी के मामलों की निगरानी और रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। इसके अलावा राज्यों को स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म में विवरण अपडेट करने और सभी जिलों में पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया।

यह भी पढ़ें :- Corona New Variant: भारत में कोरोना की फिर दस्तक, चीन के बाद केरल में मिला नया सब वैरिएंट JN.1, क्या बढ़ेगी टेंशन?

Tags:    

Similar News