कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राहत की खबर, जानिए कब से शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन
देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बरकरार है वहीं महामारी (Epidemic) को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान भी जोरों पर है। सरकार के तरफ से हरसंभव प्रयास जारी है ताकि देश कोरोनामुक्त हो सके। इस बीच टीकाकरण अभियान को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आयी है। देश में 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च से शुरू हो सकता है।;
देश में एक तरफ जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बरकरार है वहीं महामारी (Epidemic) को मात देने के लिए टीकाकरण अभियान भी जोरों पर है। सरकार के तरफ से हरसंभव प्रयास जारी है ताकि देश कोरोनामुक्त हो सके। इस बीच टीकाकरण अभियान को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आयी है। देश में 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च से शुरू हो सकता है।
12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च से हो सकता है शुरू
नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (NTGAI) के चेयरमैन डॉक्टर एनके अरोड़ा ने इस बारे में जानकारी दते हुए कहा है कि देश में कोरोना महामारी से जंग में 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण फरवरी के आखिरी हफ्ते या मार्च से शुरू हो सकता है। उन्होंने आगे बताया कि सरकार का लक्ष्य फिलहाल 15 से 18 साल के बच्चों पर है। उन्होंने उम्मीद जताया कि 15 से 18 साल के बच्चों को जनवरी अंत तक टीके की पहली और फरवरी अंत तक दूसरी डोज देना है।
3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण जारी है
उन्होंने कहा कि हम 12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों का टीकाकरण अभियान जल्द से जल्द शुरू करना चाहते हैं। देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण जारी है। इस अभियान के पहले ही दिन देश में 42 लाख से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले आए हैं वहीं 1,51,740 रिकवरी हुईं। महामारी से पिछले 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में सक्रिय मामले फिलहाल 16,56,341 है वहीं कुल 3,52,37,461 लोगों ने महामारी से जंग जीत चुके है।
अब तक 1,57,20,41,825 लोगों का टीकाकरण हो चुका है
अब तक कुल 4,86,451लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देश में टीकाकरण अभियान भी लगातार जारी है। वैक्सीनेशन अभियान को एक साल पूरा हो चुका है और अब तक 1,57,20,41,825 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। देश में कोरोना के कई वेरिएंट सामने आए हैं अबतक ओमिक्रोन के कुल मामले 8,209 आ चुके हैं। देश में कल से 13,113 कम मामले आए हैं, बीते दिन रविवार को कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले आए थे।