राहत की खबर: बच्चों को जल्द मिलेगी कोरोना की वैक्सीन, इस कंपनी का 12 दिन बाद शुरू होगा ट्रायल

सरकार ने तीसरी लहर की आशंका के बीच भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन के ट्रायल को जल्द शुरू किया जाएगा।;

Update: 2021-05-18 16:27 GMT

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच वैज्ञानिकों ने जैसे ही तीसरी लहर की चेतावनी दी और तीसरी लहर में बच्चों को प्रभावित होने के बारे में जानकारी मिलते ही बच्चों की वैक्सीन पर दुनिया भर में काम हो रहा है। अमेरिका और फ्रांस के बाद अब भारत में भी 2 साल से लेकर 18 साल के बच्चों की वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक कंपनी बनाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने तीसरी लहर की आशंका के बीच भारत बायोटेक की कोविड वैक्सीन कोवैक्सीन के ट्रायल को जल्द शुरू किया जाएगा। इस ट्रायल के दौरान 2 से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल होगा और यह ट्रायल 10 से 12 दिन के अंदर शुरू हो जाएगा।

स्वास्थ्य मामलों पर नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने इसकी जानकारी दी। वीके पॉल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी दे दी है। इस क्लिनिकल ट्रायल के दौरान 2 साल से लेकर 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन दी जाएगी। इसका ट्रायल 10 से 12 दिन के अंदर शुरू हो जाएगा।

नीति आयोग के अधिकारी ने आगे कहा कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन द्वारा विकसित कोविड-विरोधी दवा '2DG' को आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उपचार प्रोटोकॉल में इसे जोड़ने के लिए कोविड ​​​-19 नेशनल टास्क फोर्स द्वारा एंटी-सीओवीआईडी ​​​​दवा की जांच की जाएगी।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिंगापुर में पाया गया नया कोविड ​​​​वैरिएंट बच्चों के लिए घातक है और देश में बीमारी की तीसरी लहर ला सकता है। पॉल ने आश्वस्त किया कि बच्चों को गंभीर कोविड ​​​​-19 संक्रमण नहीं मिलेगा। स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है और वैरिएंट से जुड़ी खबरों की जांच की जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देश के 199 जिलों में बीते 3 सप्ताह के अंदर कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है। सरकार ने कहा कि सिक्किम, त्रिपुरा, तमिलनाडु और अरुणाचल, मणिपुर जैसे राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। जबकि वहीं दूसरी तरफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के अंदर कोरोना के मामलों में गिरावट नजर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि तीन मई को यह जहां संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत थी, वहीं अब घटकर 13.3 प्रतिशत रह गई है। 

Tags:    

Similar News