केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल में कोरोना वायरस की पुष्टि, ये नेता भी आ चुके हैं चपेट में
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा, कल रात में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।;
भारत में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। बीते कुछ दिनों से हर रोज इस खतरनाक वायरस की जद में 90 हजार से ज्यादा लोग आ रहे हैं। अब केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर खुद दी है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा, कल रात में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए।
केंद्र सरकार के यह मंत्री भी आ चुके हैं कोरोना वायरस की जद में
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना की जद में आ चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत इस खतरनाक वायरस की जद में आ चुके हैं।
बता दें कि बीते बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। नितिन गडरकी ने कहा, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वो खुद को कमजोर महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर से परामर्श लिया है।