देश में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 89 लाख के पार, रिकवरी दर भी पहुंची 93.52 फीसद

देश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में 38 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 89 हजार को पार कर गई। रिकवरी दर बढ़कर 93.52 फीसदी पर पहुंच गई।;

Update: 2020-11-19 05:32 GMT

देश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में 38 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 89 हजार को पार कर गई। हालांकि संक्रमण के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते सक्रिय मामले घटकर 5 फीसदी पर आ गए तो रिकवरी दर बढ़कर 93.52 फीसदी पर पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक,देश में पिछले 24 घंटे में 38,612 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 89,12,907 हो गई। हालांकि इसी दौरान 44,739 मरीज कोरोना मुक्त भी हुए,जिससे सक्रिय मामलों में 6,127 की कमी आई और यह घटकर 4,46,805 पर आ गई। इसके बाद अब तक इस महामारी से कुल 83,35,109 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

जो कि कुल संक्रमण का 5.01 फीसदी है। वहीं 474 मरीजों की मौत के बाद कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,30,993 हो गया है। बावजूद मृत्यू दर अभी भी 1.47 फीसदी पर स्थिर है। जो कि दुनिया के तमाम बड़े देशों के मुकाबले बेहद कम है। वहीं आईसीएमआर के मुताबिक, अभी तक देश में 12,74,80,186 लोगों की कोरोना जांच पूरी की जा चुकी है। इसमें से 9,37,279 लोगों की जांच कल मंगलवार को ही की गई। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 89 लाख के पार , रिकवरी दर भी पहुंची 93.52फीसद।

Tags:    

Similar News