भारत के इन 10 राज्यों में तेजी फिर फैल रहा कोरोना वायरस, केंद्र ने चेतावनी देते हुए लिखी चिट्ठी

ओमिक्रॉन की बढ़ती दहशत के बीच राज्य सरकारों को लगातार केंद्र सरकार की तरफ से चेतावनी देते हुए आगाह किया जा रहा है।;

Update: 2021-12-11 10:21 GMT

भारत (India) में एक बार फिर कोरोना (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। केंद्र सरकार फुल अलर्ट मोड में है। ओमिक्रॉन (Omicron) की बढ़ती दहशत के बीच राज्य सरकारों को लगातार केंद्र सरकार की तरफ से चेतावनी देते हुए आगाह किया जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच केंद्र सरकार द्वारा लिखे गए पत्र में 10 राज्यों के 27 जिलों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर सरकार ने चिंता व्यक्त की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 10 राज्य ऐसे हैं जहां पर एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन 10 राज्यों को चिट्ठी लिखकर आगाह रहने के लिए कहा गया है। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

बीते दो हफ्ता में सिर्फ देश के इन 10 राज्यों के 27 जिलों में कोरोना के तेजी से मामले बढ़े हैं। कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में इन राज्यों को 27 जिलों में सख्ती से नजर रखने की जरूरत है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से जारी पत्र में इन राज्यों को यह भी बताया गया है कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाने की जरूरत है। जिन इलाकों को चिन्हित किया गया है वहां कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश दिया गया है।

वहीं कोविड क्लस्टर, नाइट कर्फ्यू के साथ ही भारी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर भी रोक लगाने को कहा है। इन जिलों के लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा। सरकार द्वारा जारी किए गए सभी नियमों को पालन करना होगा।

Tags:    

Similar News