कोरोना वायरस से देशभर में 99 डॉक्टरों की मौत, 1302 डॉक्टर हुए अब तक संक्रमित
देश में जहां कोरोना बेकाबू होता जा रहा है और संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पहुंचने के करीब है। वहीं यह महामारी बड़ी संख्या में चिकित्सकों को भी अपनी चपेट में ले रही है।;
देश में जहां कोरोना बेकाबू होता जा रहा है और संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पहुंचने के करीब है। वहीं यह महामारी बड़ी संख्या में चिकित्सकों को भी अपनी चपेट में ले रही है। अब तक 1302 चिकित्सक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 99 चिकित्सकों ने अपनी जान गवा चुके हैं।
इंडियन मेडिकल ऐशोसिएसन द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार,भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के चपेट में आए 99 चिकित्सकों की मौत हो चुकी है,जबकि 1300 से ज्यादा चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव हैं,जिनका इलाज चल रहा है। आइएमए का कहना है कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले 20 चिकित्सक अकेले महाराष्ट्र से हैं। वैसे भी देश मे कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है।
जहां अब 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और 275000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले चिकित्सकों की मृत्यु दर 8 फीसदी है,लेकिन महाराष्ट्र में संक्रमित डॉक्टरों की मौत दर देश में सर्वाधिक 20 फीसदी है। आईएमए के मुताबिक कोरोना संक्रमितों का अपनी जान पर खेलकर इलाज कर रहे ऐसे सभी डॉक्टरों और चिकित्सा प्रशासकों से एहतियाद बरतने के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री डेटा के अनुसार,1302 संक्रमित चिकित्सकों में 99 की मौत हो गई है। मृतकों में 73 चिकित्सकों की उम्र 50 साल से ज्यादा थी,जबकि 19 की उम्र 35 से 40 के बीच थी और 8 चिकित्सक 35 साल से भी कम उम्र के थे। वहीं संक्रमित चिकित्सकों में 586 निजी क्षेत्र से हैं,566 रेजीडेंट चिकित्सक और 150 होम सर्जन हैं।