प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ाने के मामले में रेलवे ने दी सफाई, कहा कोरोना काल में बेवजह की भीड़ से बचने के लिए बढ़ाए गए दाम
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ने के मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार में टिकट के दाम तीन रुपये थे और मोदी सरकार में वही टिकट 50 रुपये के हो गए हैं।;
प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ाने के मामले में रेलवे ने अब सफाई दी है। रेलवे ने कहा है कि कोरोना काल में बेवजह की भीड़ इकट्ठा न हो, इसलिए टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं। बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ने पर विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही थी। इसके लिए रेलवे सफाई देते हुए अपना बयान जारी किया है।
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बढ़ाए दाम
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि कोरोना काल में भीड़ इकट्ठा होने से बचने के लिए प्लेटफॉर्म के टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे रेलवे प्लेटफॉर्म पर बेवजह की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन बेहतर तरीके से हो सकेगा।
विपक्ष ने साधा था निशाना
बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ने के मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार में टिकट के दाम तीन रुपये थे और मोदी सरकार में वही टिकट 50 रुपये के हो गए हैं।
कॉंग्रेस राज में रेलवे प्लेटफ़ॉर्म टिकिट ₹३ का भाजपा राज ₹५० हुआ। जय सियाराम। pic.twitter.com/xjUEPoCv5H
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 18, 2020