Coronavirus : पिछले 24 घंटे में CISF के 3 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 118

Coronavirus : राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। तो वही सीआईएसफ में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में सीआईएसएफ में 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।;

Update: 2020-05-16 08:21 GMT

Coronavirus : राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनावायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। तो वही सीआईएसफ में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में सीआईएसएफ में 3 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनकी संख्या 118 तक पहुंच गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईएसएफ में बीते 24 घंटे में 3 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितओं की संख्या 118 पहुंच गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दिल्ली में भी सीआईएसएफ के जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तो वहीं एक सब इंस्पेक्टर की मौत भी कोरोना से हो चुकी है। इसके अलावा सीआईएसफ का मुख्यालय सील किया जा चुका है।

लगातार तेजी से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 425 नए मामले सामने आए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोई मौत नहीं हुई। लेकिन मरीजों की मौत का एक से बढ़कर 5 तक पहुंच चुका है।

बीते शुक्रवार को जारी की गई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 8895 पहुंच गई है। वहीं 473 मरीज ठीक है। बीते 24 घंटे में अब तक दिल्ली में ठीक होने वालों का आंकड़ा 3518 पहुंच चुका है।।सरकार ने बताया कि अब तक निजी अस्पताल में 1700 भर्ती हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में केजरीवाल सरकार जल्द ही इस हफ्ते के अंदर मेट्रो सेवा शुरू करने जा रही है। यह सेवा केवल सरकारी कर्मचारियों और जरूरी सामान से जुड़े यात्रियों को मेट्रो में यात्रा करने की इजाजत देगी। वहीं पास धारक भी मेट्रो में सफर कर सकेंगे। यही नहीं डीटीसी बसों को भी सड़कों पर उतारा जाएगा और एक बस में केवल 20 लोग सफर कर सकेंगे।

इसकी सिफारिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को भेज दी गई है। वहां से इजाजत मिलने के तुरंत बाद दिल्ली में मेट्रो बसें शुरू कर दी जाएगी।

Tags:    

Similar News