Coronavirus Case: रेलवे चलाएगा 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस', दिल्ली में टूटे पिछले सारे रिकॉर्ड, आंकड़ा 25 के पार
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कि गई ताजा रिपोर्ट के मुताबित, दिल्ली में रविवार शाम को कोरोना के 25,462 नए मामले आए हैं।;
Coronavirus Case: देश के कई राज्यों में कर्फ्यू के बाद भी कोरोना के मामलों में गिरावट नहीं हो रही है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी रविवार शाम को 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। दिल्ली में आज पिछले सारे कई रिकॉर्ड टूट गए। वहीं दूसरी तरफ रेलवे की तरफ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाई जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कि गई ताजा रिपोर्ट के मुताबित, दिल्ली में रविवार शाम को कोरोना के 25,462 नए मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के ये मामले दिल्ली में एक दिन में आए कोरोना के सर्वाधिक मामलों में से हैं। वहीं 161 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कुल सक्रिय मामले 74,941 हो गए हैं।
जिसके बाद पूरे शहर में कुल पॉजिटिव मामले अब 8,53,460 पहुंच गए हैं। जिनमें 7,66,398 रिकवरी और 12,121 मरीजों की मौत हो चुकी है। वायरस के लिए 85,620 लोगों का टेस्ट हो चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को 2,61,500 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए और 1,501 लोगों की मौत हो गई। अब तक देश में कुल 1,47,88,109 मामले हैं और जबकि कुल 1,77,150 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत को कोवि़ड-19 संक्रमण की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है।
वहीं दूसरी तरफ देश में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत होने के बाद रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत रेलवे तरल चिकित्सा ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलिंडर गंतव्य तक पहुंचाने का काम करेगा।