Coronavirus Cases : भारत में 36 दिनों के बाद मिले 18 हजार से ज्यादा नए केस, ये पांच राज्य सर्वाधिक प्रभावित
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 18,327 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरन 14,234 मरीज ठीक हुए, जबकि 108 लोगों की मौत हो गई। नए मरीजों में से 82 फीसदी मरीज किन पांच राज्यों से सामने आए हैं, इस रिपोर्ट में पढ़िये...;
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में दोबारा से इजाफा देखा जा रहा है। भारत में भी 36 दिनों के बाद पहली बार 24 घंटे के दौरान 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र और पंजाब में कोरोना इतनी तेजी से फैल रहा है कि केंद्र ने यहां पर स्पेशल टीम भेजने का निर्णय लिया है। केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भी कोरोना मरीजों की संख्या में सर्वाधिक इजाफा देखा गया है।
भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 18,327 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरन 14,234 मरीज ठीक हुए, जबकि 108 लोगों की मौत हो गई। इनमें महाराष्ट्र से 54, केरल से 16 और पंजाब से 11 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,11,92,088 हो गई है। वहीं, इस महामारी से अब तक 1,57,656 लोग जान गंवा चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,80,304 है।
1.94 करोड़ लोगों को लग चुकी वैकसीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आज सुबह सात बजे तक कुल 1.94 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 15 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। पिछले 24 घंटे में मिले कुल मामलों में से 82 फीसदी मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 10,216, जबकि केरल में 2791 नए मरीज मिले हैं।
पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र ने इन दोनों राज्यों में विशेष टीम भेजने का निर्णय लिया है। इस टीम में डॉक्टर्स, स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसर और ICMR के वैज्ञानिक शामिल होंगे, जो राज्य सरकारों के साथ मिलकर कोरोना नियंत्रण की दिशा में काम करेंगे।
दुनियाभर में 4.37 लाख मरीज मिले
पिछले 24 घंटों के दौरान विश्व भर में कोरोना के 4.37 लाख मरीज सामने आए हैं। वैक्सीनेशन में सबसे आगे चल रहे अमेरिका में भी कोरोना का कहर ज्यादा कम नहीं हुआ है। यहां पिछले 24 घंटे में 66,722 मामले सामने आए हैं। वहीं सर्वाधिक मामलों की बात करें तो 75,337 नए मरीजों के साथ ब्राजील पहले स्थान पर है। ब्राजील में कोरोना के मामलों में तेजी आने के चलते 19 मार्च तक देश के सभी रेस्टोरेंट्स, बार, गैर जरूरी स्टोर्स बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।