Coronavirus : गुजरात के सूरत में कोरोना की वजह से पहली मौत, एक दिन में 3 जाने गईं

कोविद-19 की वजह से सूरत के एक अस्पताल में 69 साल के शख्स की मौत हो गई;

Update: 2020-03-22 11:17 GMT

Coronavirus : कोरोना वायरस के चलते देश में जनता कर्फ्यू के दौरान तीन मौतें हो चुकी हैं। गुजरात के सूरत में कोरोना वायरस की वजह से मरीज की मौत हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोविद-19 की वजह से सूरत के एक अस्पताल में 69 साल के शख्स की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ 65 साल की एक महिला की वडोदरा के अस्पताल में मौत हो गई। लेकिन उनका कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है। इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि उनकी मौत कोरोना की वजह से हुई है या नहीं। 

वहीं दूसरी तरफ गुजरात से सटे महाराष्ट्र में धारा 144 लागू कर दी है। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं हर किसी से कल सुबह तक जनता कर्फ्यू जारी रखने का अनुरोध करना चाहूंगा। मामलों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। मेरे पास महाराष्ट्र में धारा 144 लागू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

इसके अलावा बेंगलुरू में जनता कर्फ्यू समाप्त होने के बाद लोगों को उनके घर से बाहर नहीं निकलने के लिए रात 9 बजे से 12 बजे (मध्यरात्रि) तक धारा 144 लागू की गई है।

केंद्र सरकार ने देश के 75 जिलों में तालाबंदी की घोषणा की है। जिनमें कोविद-19 मामलों और हताहतों की संख्या दर्ज की गई है। इन 75 जिलों में केवल आवश्यक सेवाएं ही संचालित होंगी। अंतर-राज्य बस सेवाओं सहित गैर-आवश्यक यात्री परिवहन पर प्रतिबंध 31 मार्च तक रद्द कर दी है।

Tags:    

Similar News