Coronavirus: स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी, पांच राज्यों में हुई है कोरोना से 70 प्रतिशत मौतें
Coronavirus: देश में अभी तक 72 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इसके बारे में आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि केवल पांच राज्यों में कोरोना से 70 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है।;
Coronavirus: कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि रिकवरी रेट बेहतर होने के कारण सरकार ने कई परीक्षाओं को कराने की अनुमति दे दी है। साथ ही अनलॉक-4 में मेट्रो सेवाएं भी खोल दी गई है।
वहीं देश में अभी तक 72 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। इसके बारे में आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि केवल पांच राज्यों में कोरोना से 70 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है।
ये राज्य हैं शामिल
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि केवल पांच राज्यों में कोरोना से 70 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु शामिल है।
Maharashtra, Andhra Pradesh, Karnataka, Uttar Pradesh & Tamil Nadu account for 70% of deaths in the country: Health Ministry pic.twitter.com/FgyxdzcCLK
— ANI (@ANI) September 8, 2020
रूस ने की वैक्सीन को लेकर बात
इसके साथ ही नीति आयोग ने कहा है कि वैक्सीन को लेकर रूस ने भारत से बात की है। इसमें कहा गया है कि वैक्सीन निर्माण में हम उनकी मदद करें। नीति आयोग ने कहा कि रूस की वैक्सीन मामले में हम विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस ऑफर को काफी महत्व देती है। रूस हमारा सबसे स्पेशल दोस्त है। इसलिए इस मामले में भारत सरकार जल्दी ही कोई निर्णय लेगी।