Coronavirus Update : देश में कोरोना संक्रमित 36571 नए मरीज मिले, 540 लोगों की गई जान, यह राज्य सर्वाधिक प्रभावित
देश में कोरोना संक्रमित नए मरीजों और इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में पिछले 24 घंटे के दौरान मामूली उछाल आया है।;
भारत में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) नए मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से मामूली उछाल आया है। यही नहीं, इस महामारी से होने वाली मौतों में भी इजाफा हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट (Recovery Rate) बढ़ गया है और सक्रिय मरीजों (Active Patients) की संख्या में भी कमी आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 36,571 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले यह संख्या 36,401 थी। इसी प्रकार एक दिन पहले महामारी से 530 लोगों की जान गई थी, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान 540 लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं। देश में अब तक 3.23 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मौत की बात की जाए तो अब तक 4.33 लाख लोगों ने इस महामारी के चलते जान गंवाई है। आईसीएमआर का कहना है कि 19 अगस्त को कुल 18,86,271 सैंपल की जांच की गई। अब तक 50,26,99,702 लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 % हो गया है। देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,63,605 है, जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है। एक दिन पहले देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,64,129 दर्ज हुई थी। बीते 55 दिनों में दैनिक कोरोना पॉजीटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत बनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। यहां से रोजाना औसतन 20 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। केरल का कोरोना पॉजीटिविटी रेट 13.97 फीसद बना है। वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 5,225 नए मरीज सामने आए हैं। यहां इस दौरान 154 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। राज्य सरकार के मुताबिक पुणे समेत सात जिलों में सर्वाधिक केस मिल रहे हैं, जबकि छह ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या दस से नीचे है।