Coronavirus: देश में एक बार फिर बढ़ने लगे कोविड-19 के केस, 24 घंटे में 3303 नये मामले आए
ताजा आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 2563 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ देश में रिकवरी दर 98.75 फीसदी हो गई है।;
भारत (India) में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। जिस कारण देश में कोरोना वायरस की चौथी लहर की संभावना जताई जा रही है। इसी कारण कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के कई राज्यों में फेस मास्क (Face Mask) को लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही राज्य सरकारों ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 3303 नये केस दर्ज किए गए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है।
रिकवरी दर 98.75 फीसदी हुई
ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में 2563 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ देश में रिकवरी दर 98.75 फीसदी हो गई है। कुल देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों लोगों की संख्या 4,25,28,126 हो गई है। यदि देश में एक्टिव केसों की बात की जाए तो, वर्तमान में 16980 मरीज एक्टिव हैं। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रही है। देश में एक्टिव केसों की दर 0.04 फीसदी रह गई है। देश में आज 39 लोगों की मौत के बाद इस संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 5,23,693 हो गई है।
एक दिन में 4,97,669 नमूनें जांच के लिए लिए गए
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक कुल कोविड-19 के लिए 83,64,71,748 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 4,97,669 नमूनों की जांच बुधवार यानी 27 अप्रैल को की गई।