Coronavirus India Updates: देश में बीते 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित, केरल में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायस के 23,950 नये मामले सामने आये हैं और 333 लोगों की मौत हुई है।;
Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी होती जा रही है और मरीजों के ठीक होने की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। लेकिन, अभी तक खतरा टला नहीं है। दरअसल, देश में कोरोना के बीते एक हफ्ते से ज्यादा दिनों से 30 हजार से कम मामले दर्ज किये जा रहे हैं। यही कारण है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 90 हजार से ज्यादा हो गई है।
समचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायस के 23,950 नये मामले सामने आये हैं और 333 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,00,99,066 हो गई है।
जबकि बीते 24 घंटे में 333 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,46,444 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 26,895 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसी के साथ राहत की बात यह है कि देश अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 89 हजार 240 रह गई है।
जिनका देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना के कुल मरीजों में अब तक 95.63 प्रतिशत यानी 96 लाख 63 हजार 382 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में राज्य और केंद्र शासित राज्यों का रिकवरी रेट भी 90 प्रतिशत से अधिक है।
केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नये केस
मिली जानकारी के अनुसार, देश में अब इकलौते राज्य केरल सबसे तेज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केरल में बीते एक हफ्ते के भीतर कोरोना वायरस के 38,000 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं। राज्य में प्रतिदिन 5 से 6 हजार तक नये मामले दर्ज किये जा रहे हैं।