Coronavirus India Update: देश में कोरोना के दैनिक मामलों में घटने-बढ़ने का सिलसिला अभी जारी, आज आये 53 हजार से ज्यादा केस

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 53,370 नए मामले आये हैं।;

Update: 2020-10-24 04:44 GMT

Coronavirus India Update : देश में कोरोना के दैनिक मामलों में हर दिन कमी और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 54 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं आज बीते 24 घण्टे में कोरोना वायरस के 53 हजार से ज्यादा केस सामने आये हैं। जबकि, एक दिन में 67,549 मरीज ठीक हुए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 53,370 नए मामले आये हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 78,45,328 हो गयी है। वहीं, एक दिन में 67,549 मरीज ठीक हुए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 70,54,252 हो गयी है। इसके अलावा एक दिन में 650 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना से मारने वालों का आंकड़ा 1,18,320 हो गया है। वहीं अब भारत में कुल एक्टिव केस 6,71,446 रह गयी है।

अबतक कुल इतने सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में 23 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 10,13,82,564 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिनमें से 12,69,479 सैंपल बीते कल टेस्ट किए गए हैं।

Tags:    

Similar News