Coronavirus India News: बीते 24 घंटे में मिले 47 हजार से ज्यादा नए मामले, मौत का आंकड़ा कम, यहां पढ़ें अपडेट रिपोर्ट
कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान पूरे देश भर में 47,628 नए मरीज सामने आए है।;
Coronavirus India Update: भारत में लगातार नए मामलों की संख्या से ज्यादा ठीक होने वालों के आंकड़े सामने आ रहे हैं। बीते 4 दिनों से देश में 50,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के अंदर 47 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले लोगों की संख्या 55 हजार से ज्यादा है।
कोविड-19 की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान पूरे देश भर में 47,628 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद पूरे देश में कुल मरीजों की संख्या 84,11,034 हो गई है। वहीं दूसरी तरफ देश में 5,19,507 लोग अभी भी सक्रिय बताए जा रहे हैं।
अगर देश में रिकवरी रेट की बात करें, तो उसमें बढ़ोतरी हुई है। नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीज ज्यादा है। बीते 24 घंटे के दौरान पूरे देश में 54,133 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जिसके बाद पूरे देश में अब तक 77,64,763 लोग ठीक हो चुके हैं।
अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटे में 672 मामले ऐसे हैं, जिसमे लोगों की कोरोना से मौत हो गई है और पूरे देश में अब तक 1,25,029 मौत हो चुकी है।