Coronavirus India Updates: भारत में हर दिन कम हो रहा कोरोना का खतरा, नए मरीजों की संख्या घटी, ये है अपडेट रिपोर्ट

Coronavirus India Update: भारत में लगातार कोरोना के नए मामलों की संख्या कम हो रही है। वहीं रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 73,910 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं।;

Update: 2020-10-14 03:37 GMT

Coronavirus India Update : भारत ही नहीं दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच भारत में कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में नए मामले 63 हजार के आस पास आए हैं तो वहीं ठीक होने वाले लोगों की संख्या 73 हजार ज्यादा है। ऐसे में दिनों दिन ठीक होने वाले लोगों का आकंड़ा बढ़ रहा है।

कोविड 19 की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 24 घंटें में बीते 24 घंटे में 63,520 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 72,90,090 के करीब पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ देश में अभी भी 8,22,144 मरीज एक्टिव हैं।

रिकवरी रेट में हुई बढ़ोतरी

वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की बात करें, तो ये आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में 73,910 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक पूरे देश में 62,98,705 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में 723 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1,10,617 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

अब तक की टेस्ट सैंपल रिपोर्ट

भारत में 14 अक्टूबर तक कुल 9,00,90,122 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। वहीं बीते दिन टेस्ट सैंपल की संख्या 8,78,72,093 पहुंच गई थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) हर दिन भारत में लगातार लाखों लोगों के कोरोना टेस्ट की जानकारी दे रहा है।

Tags:    

Similar News