Coronavirus Lockdown: गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, अब इन दुकानों को खोलने की इजाजत
कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक टाउन (Lockdown) को लेकर गृह मंत्रालय (Home ministry) की तरफ से नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।;
कोरोना वायरस के चलते लगे लॉक टाउन (Lockdown) को लेकर गृह मंत्रालय (Home ministry) की तरफ से नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिसमें सभी राज्य की मुख्य सचिवों को बताया गया है कि उनके राज्यों में किताब, रिचार्ज और इलेक्ट्रिक फैन की दुकानें खुलेंगी। वहीं दूसरी तरफ ब्रेड फैक्ट्री, दूध आटा और दाल की मिले खुली रहेगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइंस के मुताबिक रिचार्ज किताबों की दुकान, आटा, दाल की मिल को लॉक डाउन में खोलने की छूट दी गई है। सरकार ने स्कूल की किताबों की दुकान, इलेक्ट्रिक फैन की दुकान ब्रेड की फैक्ट्री को भी छूट दी है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले गृह मंत्रालय ने विशेष सेवाओं को छूट दी थी।
यह भी पढ़ें : Coronavirus : दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पूरी तरह हुए सील, इन्हें मिलेगी इजाजत
जिससे बाद अब यह नया फैसला लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने साफ कहा है कि जो हॉटस्पॉट रेड जोन में है। उन्हें किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। यह केवल ग्रीन जोन में ही लागू होंगे और इसके अलावा वहां कोई मरीज यहा मिलता है तो यहां भी रोक लगा दी जाएगी।