पंजाब पुलिस ने तलवार से हमला करने वाले 9 लोगों को किया गिरफ्तार, गुरुद्वारे से पेट्रोल बम और हथियार बरामद
पंजाब के पटियाला में बिना कर्फ्यू पास के मंडी के भीतर जाने से रोकने पर निहंग सिखों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया।;
भारत में कोरोना वायरस महामारी के संकट के कारण देश में लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन का पालन करवाने वाले पुलिसकर्मियों पर आए दिन हमले हो रहे हैं।
पंजाब के पटियाला में रविवार को निहंग सिखों के जरिए लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया। जब पुलिसकर्मियों ने सिखों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने से रोका तो उन पर हमला कर दिया गया।
इस हमले में एक पुलिसकर्मी का हाथ काट डाला। जिस पर पंजाब पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुरुद्वारे से ऑटोमेटिक और धारदार हथियार, पेट्रोल बम के साथ ही 35 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के पटियाला में एक गाड़ी में 5 निहंग रविवार को पटियाला की सब्जी मंडी पहुंचे थे। मंडी स्टाफ ने गाड़ी को देखते हुए कर्फ्यू पास के बारे में पूछा था। पास न होने पर निहंग और सब्जी मंडी के स्टाफ के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
साथ ही निहंग बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की। मामले को देखते हुए पुलिस ने निहंगों की गाड़ी को रोक दिया। इस पर निहंगों ने तलवार निकाल कर पुलिस पर हमला कर दिया।
इससे एक एएसआई की कलाई कटकर अलग हो गई। जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। ये सभी आरोपी निहंग बलबेड़ा क्षेत्र के गुरुद्वारा खिचड़ी साहब के रहने वाले हैं।