Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में तमिलनाडु सरकार नाकाम, अब चार जिलों में होगा सख्त लॉकडाउन

तमिलनाडु में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।;

Update: 2020-06-15 15:18 GMT

Coronavirus Lockdown: तमिलनाडु सरकार कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने में विफल साबित होती दिखाई दे रही है। राज्य में अभी तक कोरोना के 44,661 मामले सामने आ चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने चार जिलों में सख्त लॉकडाउन करने का फैसला किया है।

ये जिले होंगे पूरी तरह से लॉक

तमिलनाडु में अभी तक 44,661 मामले सामने आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार, इन मामलों में 70 प्रतिशत मामले सिर्फ चेन्नई के हैं। जिसके बाद सरकार ने तमिलनाडु के चार जिलों में सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है। इन जिलों में चेन्नई, तिरुवल्लुर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने इन जिलों में 19 जून से 30 जून तक पूर्ण लॉकडाउन कर दिया है।

तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का कहर

बता दें कि देश में हर रोज तेजी से कोरोना के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले पांच दिनों में देश में 11 हजार 373 संक्रमितों की बढ़ोत्तरी हुई है। देश में अभी तक कुल 3 लाख 33 हजार 136 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जानकारों की मानें तो अगर कोरोना के मामलों में इसी तरह वृद्धि होती रही तो जुलाई महीने से पहले ही देश में संक्रमितों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो जाएगी। वहीं जुलाई के मध्य तक यह आंकड़ा 10 लाख को छू लेगा और अगस्त के पहले हफ्ते तक ही संक्रमितों की संख्या 20 लाख से अधिक हो जाएगी।

Tags:    

Similar News