कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार का ऐलान, बीमा योजना की बढ़ाई इतने दिनों की अवधि
केंद्र की मोदी सरकार (Modi) ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है। जिसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Prime Minister Garib Kalyan Package) के नाम से जाना जाता है।;
भारत (India) में एक बार फिर कोरोना (Corona) के ताजा मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार (Modi) ने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना की अवधि को बढ़ाने का फैसला किया है। जिसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (Prime Minister Garib Kalyan Package) के नाम से जाना जाता है। केंद्र ने कहा कि हम इस पॉलिसी में विस्तार कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र ने मंगलवार को कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बीमा योजना को 180 दिनों की और अवधि के लिए बढ़ा दिया है। हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए केंद्र की बीमा योजना को 19 अप्रैल 2022 से 180 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। सरकार ने खुद पॉलिसी का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी और सरकार ने पीएम गरीब कल्याण पैकेज के तहत शुरू की गई इस नीति को बढ़ाने का फैसला किया था। सरकार ने फिर से मरीजों की देखभाल में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों को चिट्ठी लिखी गई है और इस अवधि को बढ़ाने के लिए कहा है। इस योजना की शुरुआत साल 2020 में 30 मार्च को पीएमजीकेपी से हुई थी। केंद्र सरकार का मकसद कोरोना काल में गरीबों और जरूरतमंदों की सभी जरूरतों को पूरा करना था।