Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के 24 घंटे में 2,40,842 नये केस आए सामने, मौतों का आंकड़ा भी हुआ कम
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में लगातार कोरोना केसों में आ रही कमी के बीच अब तक कोरोना के 28 लाख 5 हजार 399 एक्टिव केस हैं। जबकि कोरोना संक्रमित हुए 2 करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 लोग ठीक होकर अस्पताल और आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज हो चुके हैं।;
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब धीरे धीरे थमती नजर आ रही है। इसका अंदाजा (Coronavirus New Cases) कोरोना संक्रमण के नये मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,40,842 नये संक्रमित मरीज सामने आये हैं। वहीं 3741 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 65 लाख 30 हजार 132 हो गई है। वहीं रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में लगातार (Coronavirus Cases) कोरोना केसों में आ रही कमी के बीच अब तक कोरोना के 28 लाख 5 हजार 399 एक्टिव केस हैं। जबकि कोरोना संक्रमित हुए 2 करोड़ 34 लाख 25 हजार 467 लोग ठीक होकर अस्पताल और आइसोलेशन सेंटर से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 2 लाख 99 हजार 266 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण से काफी राहत मिली है। यहां भी अब कोरोना के आंकड़ा में गिरावट शुरू हो गई है।
वहीं बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार कोरोना वायरस के 26133 नये मरीज सामने आये। जबकि 682 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 से 55 और मरीजों की मौत हो गई। जबकि बिहार में शनिवार को कोरोना से 103 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4439 हो गई है। यहां भी कोरोना संक्रमण के मामले तो घटने लगे हैं, लेकिन ब्लैक फंगस ने सरकार से लेकर डॉक्टरों टेंशन बढ़ा दी है। राज्य सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।