Lockdown: आरबीआई ने रेपो रेट घटाई, ईएमआई को लेकर किया बड़ा फैसला
कोरोना वायरस के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने रेपो रेट को घटाने का फैसला किया है।;
कोरोना वायरस के चलते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने रेपो रेट-रिवर्स रेपो रेट को घटाने का फैसला किया है। इसके अलावा ईएमआई के भुगतान पर भी तीन माह की छूट दी गई है। इसके जरिए अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर बड़ा संकेत दिया है।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत ने आर्थिक गतिविधियों को बंद कर दिया है। वित्तीय बाजार गंभीर तनाव में हैं। वित्त, अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 28 मार्च से शुरू होने वाले पखवाड़े के प्रभाव से सभी बैंकों के कैश रिज़र्व रेशो (CRR) को 1 फीसदी घटा दिया है। जिसके कारण अब बैंकों के पास अधिक राशि होगी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए लगातार सरकार के तरफ से किए जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाया है। वहीं रिजर्व बैंक ने कहा कि रेट इस बार बेसिस प्वाइंट में कटौती की है। इस कटौती के बाद रेपो रेट 5.15 से घटकर 4.40 फीसदी पर आ गई है। इससे लोन सस्ते होंगे।
आरबीआई ने मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट को लेकर कोई फैसला भी तक नहीं लिया गया है। वही रेपो रेट में कटौती समेत अन्य फैसलों से लोन की ईएमआई भरने वाले करोड़ों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। कमर्शियल बैंकों को ब्याज और कर्ज अदा करने में 3 महीने की छूट दी जा रही है। वहीं रिवर्स रेपो रेट में कटौती से कंपनी मालिकों को फायदा होगा।