देश में तीन महीने में पहली बार कोरोना के एक्टिव मामले 6 लाख से कम, रिकवरी रेट में आई तेजी

कोरोना मामले में बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि पिछले तीन महीने में पहली बार कोरोना के एक्टिव मामले 6 लाख से कम हुए हैं।;

Update: 2020-10-30 11:39 GMT

कोरोना मामले में बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जानकारी मिल रही है कि पिछले तीन महीने में पहली बार कोरोना के एक्टिव मामले 6 लाख से कम हुए हैं। बता दें कि इसके साथ ही कोरोना के रिकवरी रेट में भी तेजी देखी जा रही है।

कुल मामलों का 7.35 प्रतिशत है एक्टिव केस

देश में पिछले 85 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामले 6 लाख से कम हो गए हैं। इस वक्त देश में एक्टिव मामले कुल मामलों का 7.35 प्रतिशत है। बता दें कि 6 अगस्त को कोरोना के मामले 5.95 थे। उसके बाद आज कोरोना के मामले घटकर 5.94 लाख हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में हुई इतनी मौतें

जानकारी मिल रही है कि पिछले 24 घंटे में 563 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि इनमें से 156 लोग महाराष्ट्र के थे। वहीं 61 पश्चिम बंगाल, 53 छत्तीसगढ़, 45 कर्नाटक, 35 तमिलनाडु, 27 दिल्ली और 26 केरल के थे।

बता दें कि अब देशभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 81 लाख हो गई है। हालांकि 73 लाख 71 हजार 898 लोग ठीक हो गए हैं। लेकिन 5 लाख 95 हजार 151 लोग अभी भी एक्टिव हैं। 

Tags:    

Similar News