Coronavirus: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, केंद्र सरकार ने 5 राज्यों को लिखा पत्र- दिए ये निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्यों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं।;

Update: 2022-06-04 07:37 GMT

देश में कोरोना वायरस महामारी (coronavirus epidemic) अभी खत्म नहीं हुई है। देश में कोविड-19 (Covid-19) का खौफ बना हुआ है और अब कोरोना फिर पैर पसारने लगा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या फिर से बढ़ रही है और पिछले एक हफ्ते में दैनिक मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर में भी वृद्धि हुई है। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) अब हाई अलर्ट पर है। केंद्र सरकार ने पांच राज्यों को सख्त एहतियाती कदम उठाने और कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जरूरी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्यों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदन बढ़ती जा रही है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। पत्र में यह भी निर्देश दिया गया है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

राजेश भूषण ने आगे कहा, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर जोखिम मूल्यांकन आधारित दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत है। पत्र में उन्होंने पिछले तीन महीनों में देश में कोरोना मरीजों में गिरावट का भी जिक्र किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्न निर्देशों का पालन करते हुए इन राज्यों को कोरोना के तत्काल और प्रभावी प्रबंधन के लिए जरूरी उपायों की निगरानी और कार्यान्वयन जारी रखने की भी सलाह दी गई है।

इस बीच तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय सचिव भूषण ने पत्र में कहा, राज्य में कोरोना संक्रमण दर पिछले सप्ताह के 5.2 प्रतिशत से बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो गई है। महाराष्ट्र में 27 मई को समाप्त में 2471 नए मामले दर्ज किए गए थे। लेकिन 3 जून को सप्ताह में यह संख्या 4,883 थी। इसके अलावा, तेलंगाना और कर्नाटक में भी इस अवधि के दौरान साप्ताहिक संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। सभी राज्यों को यह सुझाव दिया गया है कि कोरोना मरीजों की वृद्धि को देखते हुए जरूरी कदम उठाए जाएं।

Tags:    

Similar News