Coronavirus: असम समेत इन 10 राज्यों में स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल Shutdown

Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार लगातार रोकधाम को लेकर अलर्ट है। अब असम में भी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, जिम, स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल को बंद कर दिया है।;

Update: 2020-03-15 11:06 GMT

Coronavirus: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार लगातार रोकधाम को लेकर अलर्ट है। ऐसे में असम समेत भारत के 10 राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, जिम, स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है।

असम के मुख्य सचिव ने कहा कि 29 मार्च तक सभी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, जिम, स्विमिंग पूल और सिनेमा हॉल को बंद कर दिया गया है। राज्य में सभी परीक्षाएं और सीबीएसई बोर्ड को कोरोनो वायरस को देखते हुए स्थगित कर दिए गए हैं।

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप सकारात्मक कोविद-19 मामलों की कुल संख्या 107 तक पहुंच गई है। दो लोगों की मौत हो चुकी है और 11 लोग ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक 59 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस के लिए परीक्षण करवाया था। जो पॉजिटिव मिली है। वो रूस और कजाकिस्तान का यात्रा कर भारत लौटीं थी।

ये है 10 राज्य

1. हरियाणा

2. जम्मू

3. मध्य प्रदेश

4. श्रीनगर

5. केरल

6. कर्नाटक

7. उत्तर प्रदेश

8. दिल्ली

9. बिहार

10 असम

Tags:    

Similar News