Coronavirus: दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हाथापाई, देखें वीडियो
समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से अस्पताल के स्टाफ का वीडियो जारी किया गया है। जिसमें स्टाफ को हाथापाई और धमकाने को कहते सुना जा सकता है।;
दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों के साथ हाथापाई का मामला सामने आया है। अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों का आरोप है कि आज कोरोना रोगियों का एक ग्रुप, जिन्हें केंद्रीकृत दुर्घटना और आघात सेवा एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया था।
जब स्टाफ ने उन्हें थोड़ी देर इंतजार करने के लिए कहा तो उनके साथ की हाथापाई शुरू कर दी और धमकाना शुरू कर दिया कि हम आपको भी कोरोना कर देंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से अस्पताल के स्टाफ का वीडियो जारी किया गया है। जिसमें स्टाफ को हाथापाई और धमकाने को कहते सुना जा सकता है।
#WATCH Delhi: Doctors and staff of LNJP hospital allege that a group of #COVID19 patients who were brought to the hospital through CATS ambulance today, threatened and manhandled them when the staff asked them to wait for a while. (Source: LNJP Staff) pic.twitter.com/3Cip4fSPgR
— ANI (@ANI) April 23, 2020
मोदी सरकार लाई अध्यादेश
बता दें कि आये दिन डॉक्टरों पर हमले हो रहे हैं। इसको लेकर मोदी सरकार बुधवार को एक अध्यादेश लाई है। जिसे राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया था कि मेडिकल टीम पर हमला करने पर 3 महीने से 5 साल की सजा और 50,000 से 2 लाख रुपए तक का जुर्माना होगा।
अगर गंभीर नुकसान हुआ है तो 6 महीने से 7 साल की सजा का प्रावधान और जुर्माना 1 लाख से 5 लाख रुपए है। यदि स्वास्थ्य कर्मियों के वाहनों या क्लीनिकों को नुकसान पहुंचाया गया तो अपराधियों से क्षतिग्रस्त की गई संपत्ति का बाजार मूल्य से दोगुना दाम मुआवजे के रूप में वसूला जाएगा।