Coronavirus Strains : ब्रिटेन के नए स्ट्रेन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा, जारी की एडवाइजरी

Coronavirus Strains : भारत में ब्रिटेन के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि हमारी वैक्सीन भी कारगर साबित होगी।;

Update: 2020-12-29 12:15 GMT

Coronavirus Strains : भारत में ब्रिटेन के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि हमारी वैक्सीन भी कारगर साबित होगी। मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन कोरोना के नए स्ट्रेन पर भी प्रभावी है। देश के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश की वैक्सीन पूरी तरह से नए स्ट्रेन पर प्रभावी होगी। देश को लोगों को बिलकुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। सलाहकार विजय राघवन ने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि वर्तमान वैक्सीन इन कोरोना वेरिएंट्स से बचाने में नाकाम रहेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे जनकारी देते हुए कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ भी वैक्सीन काम करेगी। भारत में 187 दिनों के बाद कोरोना वायरस के 16,432 नए मामले सामने आए है। लगातार संक्रमण का वायरस नीचे गिर रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 देश के सक्रिय मामलों का 60 फीसदी से अधिक हिस्सा 5 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है। लगभग 24 फीसदी मामले केरल से आए हैं, 21 फीसदी महाराष्ट्र, 5 फीसदी पश्चिम बंगाल, 5 फीसदी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 4 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर हमने अलर्ट जारी कर दिया है। मंत्रालय ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाएं, नियमित रूप से हाथ धोएं एवं सामाजिक दूरी का पालन करना सुनिश्चित करें। 

Tags:    

Similar News