Coronavirus : भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे का दावा, निजामुद्दीन मरकज के पीछे कोरोना जिहादी योजना
भारतीय जनता पार्टी की सांसद शोभा करंदलाजे ने विवादास्पद बयान दिया है। सांसद ने कहा है कि तब्लीगी जमात की घटना के पीछे ऐसा लगता है कि कोरोना जिहादी योजना हो।;
Coronavirus : भारतीय जनता पार्टी सांसद शोभा करंदलाजे ने निजामुद्दीन मरकज आयोजन को लेकर विवादस्पद बयान दिया है। धार्मिक कार्यक्रम से बड़ी संख्या में तब्लीगी जमात के लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। भाजपा सांसद ने कहा है कि ऐसा लगता है जैसे इसके पीछे कोरोना जिहादी योजना उद्देश्य था।
दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन में मरकज का आयोजन किया गया। इसमे देश-विदेश के 2100 से अधिक तब्लीगी जमातियों ने हिस्सा लिया। धार्मिक आयोजन में किसी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के कारण यह बड़ी संख्या में फैल गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1 हजार से अधिक तब्लीगी जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। इसके अलावा उनके संपर्क में आने वाले 22 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
तब्लीगी जमातियों में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़े पैमाने पर फैलने से अधिक चिंता उन्हें ट्रेस करने को लेकर हुई है। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद 5 दिनों में मरकज में शामिल होने वाले लोगों को ट्रेस किया है। हालांकि अभी भी प्रशासन निश्चित नहीं है कि सभी जमातियों को ट्रेस कर लिया गया है। ऐसे में अब कर्नाटक के चिकमंगलूर में भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे की तरफ से विवादित बयान दिया गया है। भाजपा सांसद शोभा ने कहा कि निजामुद्दीन मरकज के जरिए तब्लीगी जमात ने पूरे देश में कोरोना वायरस फैलाने के प्रयाश शुरू किए। उस समय मौजूद लोग अभी भी ट्रेस नहीं हो पाए हैं। ऐसा लगता है कि आयोजन के पीछे कोरोना जिहादी योजना शामिल हो।
Efforts began at Tablighi Jamaat event in Delhi to spread #coronavirus throughout the country. Most of the attendees of that event are untraceable. There seems to be 'corona Jihadi plan' behind that meeting: BJP MP Shobha Karandlaje in Chikmagalur, Karnataka pic.twitter.com/S8S4pwSbxx
— ANI (@ANI) April 4, 2020