Coronavirus: बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए मामले, संक्रमण से 51 लोगों की मौत, यहां पढ़ें अपडेट न्यूज

भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामले हर दिन 10 से 20 हजार के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रोकधाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चला रहा है।;

Update: 2022-07-18 04:34 GMT

भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामले हर दिन 10 से 20 हजार के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ रोकधाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चला रहा है। जिसमें बीते रविवार को महज डेढ़ साल के अंदर ही 200 करोड़ लोगों को वैक्सीन डोज (Vaccine Dose) लगा दी है। सोमवार को कोरोना के 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं तो वहीं 51 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,935 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 51 लोगों की मौत भी हुई। इसके बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,44,264 हो गई है। अन्य दिनों के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिली है।

बीते 24 घंटे में जारी हुए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक...

कुल मामले- 4,37,67,534

सक्रिय मामले- 1,44,264

कुल रिकवरी- 4,30,97,510

कुल मौतें- 5,25,760

कुल वैक्सीनेशन- 2,00,04,61,095

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन में 20,528 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। अब मामलों की संख्या बढ़कर 4,37,50,599 हो गई। जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,43,449 हो गई थी। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 49 मरीजों की इस संक्रमण की वजह से मौत हो गई। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,709 हो गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.33 प्रतिशत शामिल है, जबकि कोविड-19 का रिकवरी रेट 98.47 फीसदी दर्ज हुआ है। 

Tags:    

Similar News