Coronavirus Update: देश में 4 लाख के पार हुए कोरोना वायरस संक्रमण के नये केस, 3523 और लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मरीज और मौतों ने बनाया रिकॉर्ड। महाराष्ट्र , दिल्ली से लेकर इन राज्यों में तेजी से सामने आ रहे नये केस।;
केंद्र से लेकर राज्यों सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद देश में (Coronavirus) कोरोना संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ तेजी से फैल रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमण के बढ़े हुए आंकड़े सामने आ रहे हैं। शनिवार को एक दिन में 4 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नये मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा 3500 पार चला गया है। अब तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मिल रहे हैं। अस्पतालों में बेड की किल्लत से लेकर लोग ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका जैसे देशों से भारत से आवा गमन करने वाली सीधी फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस समय देश में कोरोना की स्थिति रिकॉर्ड स्तर पर है। शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 4 लाख 1 हजार 993 नये केस सामने आये हैं। जबकि एक दिन में 3523 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। वहीं देश में अब तक 1 करोड़ 56 लाख 84 हजार 406 लोग कोरोना से रिकवरी कर चुके हैं। जबकि 32 लाख 68 हजार 710 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। देश में युद्ध स्तर पर कोरोना की जांच से लेकर उपचार चल रहा है। इसबीच कोरोना संक्रमण के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
इन राज्यों में तेजी से मिल रहे नये कोरोना संक्रमित मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नये मामलों में 73.05 प्रतिशत केस महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आ रहे हैं। इसको लेकर स्थिती भयवह होती जा रही है। वही पिछले 24 घंटों में बिहार में मुख्य सचिव समेत 80 लोगों की मौत हो चुकी है।