कोरोना ने पकड़ी रफ्तार: 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए केस, पढ़ें अपडेट आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आ चुके हैं। बता दें कि बीते दिन कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए थे।;

Update: 2023-04-19 05:14 GMT

कोरोना (Corona) के केस में प्रतिदिन उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कोरोना के नए आंकड़े जारी कर दिए हैं। सोमवार को कोरोना केस में कमीं दर्ज होने के बाद आज एक बार फिर से कोरोना के मामले 10 हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे (Last 24 Hours) में कोरोना के 10,542 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि बीते दिन कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए थे, जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी। इस आंकड़े ने लगातार बढ़ रहे कोरोना से थोड़ी राहत देने का काम किया था, लेकिन आज कोरोना के मामले में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है। नए आंकड़े जारी होने के साथ ही कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों (Active Case) की संख्या बढ़कर 63,562 हो गई है। सरकार इसको लेकर सख्ती बरत रही है।

इस साल सबसे अधिक मामले 13 अप्रैल को आए सामने

बता दें कि इस साल (This Year) कोरोना के सबसे अधिक मामले 13 अप्रैल को सामने आए थे। इस दिन देश भर में कोरोना के 11,109 नए केस मिले थे। 13 अप्रैल (April) के लगातार चार दिनों तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामलों में कमीं देखने को मिली थी। 14 अप्रैल को देशभर में कोरोना के कुल 10, 753, नए मामले सामने आए थे। 15 अप्रैल को देश में कुल 10,093 नए मामले सामने आए थे। इसके अलावा 16 अप्रैल को कुल 9,111 नए मामले देखने को मिले। वहीं, 17 अप्रैल 7,633 नए केस मिले थे।

सबसे अधिक केरल में बढ़ रहा कोरोना

बता दें कि केरल (Kerala) में कोरोना सबसे तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 2,041 नए मामले सामने आ चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,537 नए मामले सामने आए, महाराष्ट्र (Maharashtra) में 949 नए केस मिले, कर्नाटक (Karnataka) में 379 नए मामले, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 527 नए केस, तो वहीं यूपी (UP) में 818 कोरोना के नए केस सामने आए हैं।

Tags:    

Similar News