Coronavirus: भारत में अब घट रहे कोविड-19 के केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ मौतें दर्ज

देश में कोरोना वायरस के जितने केस सामने आ रहे हैं उससे ज्यादा ठीक हो रहे हैं। यही वजह है कि अब देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है।;

Update: 2022-01-31 04:24 GMT

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला अब रूक गया है। अब देश (India) में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है। लेकिन मरने वालों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड तोड़ मौतें हुई हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 2,09,918 नये मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 2,62,628 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। इसके अलावा एक दिन में 959 लोगों की मौत हुई है।

बता दें देश में कोरोना वायरस के जितने केस सामने आ रहे हैं उससे ज्यादा ठीक हो रहे हैं। यही वजह है कि अब देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 18,31,268 रह गई है। इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।

आज दर्ज किए 2,09,918 केसों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,13,02,440 हो गई है। साथ ही कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,89,76,122 हो गया है। 959 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 4,95,050 हो गई है। इन सब के बीच अब तक कोरोना वैक्सीन की डोज 1,66,03,96,227 लोगों को लग चुकी है।

एक दिन में 13,31,198 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, भारत में कल यानी रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,31,198 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ देश में रविवार तक कुल 72,89,97,813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

Tags:    

Similar News