Corona Update: कोरोना के नए मामलों में दिखी कमी, 24 घंटे में 7,633 नए केस, जानें कितने लोगों की गई जान

कोरोना के केस धीरे-धीरे घटने लगे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 हो चुकी है।;

Update: 2023-04-18 10:42 GMT

देश में तापमान बढ़ने के साथ-साथ कोरोना के केस भी बढ़ने लगे हैं, लेकिन बीते 24 घंटों की बात करें तो कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। पहले जहां रोजाना दस हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब कोरोना संक्रमित 7633 नए केसों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरीजों की संख्या कम होने का मतलब यह नहीं है कि कोरोना खत्म होने वाला है। अगर कोरोना की रफ्तार बढ़ती है, तो आने वाले समय में लॉकडाउन लगाने की भी नौबत आ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार की रिपोर्ट पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों के दौरान 9,111 नए मामले सामने आए थे, जबकि 27 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। यही नहीं, पिछले एक सप्ताह से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचने के लिए काेविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए आगाह किया है। 

देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 हुई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के नए आंकड़ों के साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 हो चुकी है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.62 फीसदी है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से कुल 6,702 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि शुरुआत से लेकर अभी तक कोरोना से कुल 4,42,42,474 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना की रिकवरी रेट की बात करें तो फिलहाल 98.68 फीसदी है।

कोरोना को हराने के लिए हमारा सबसे बड़ा हथियार है टीकाकरण है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 749 टीके लगाए जा चुके हैं, जबकि देश में अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में 2,11,029 लोगों की कोरोना जांच की गई है, जबकि देश में अब तक 92.43 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है।

दिल्ली में कोरोना का हाल

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,017 नए मामले सामने आ चुके हैं, यह मामले पिछले 15 महीनों में सबसे अधिक हैं। इसके साथ ही कोरोना के संक्रमण दर 29.68 फीसदी हो चुकी है। नए आंकड़ों के साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,24,244 हो गई है, जबकि अब तक कुल 26,567 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में आए इतने नए मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 505 नए मामले सामने आ चुके हैं। इस नए आंकड़ों के साथ ही यहां अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,56,344 हो गई है, जबकि फिलहाल 6087 एक्टिव मरीज हैं।

Tags:    

Similar News