Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना वायरस से 871 लोगों की मौत, पढ़ें पूरा अपडेट

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 2,35,532 लोग संक्रमित हुए हैं।;

Update: 2022-01-29 05:24 GMT

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन देश में कोरोना वायरस के 2 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए जा रहा हैं। जिस कारण देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (corona positivity rate) बढ़ रहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 2,35,532 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 871 लोगों की मौत हुई है। मौत का ये आकड़ा इसलिए ज्यादा है क्योंकि केरल ने पुराने आंकड़े जोड़े हैं। फिलहाल देश भर में पॉजिटिविटी रेट 13.39 फीसदी हो गया है।

आपको बता दें कि एक दिन में 3,35,939 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 20,04,333 हो गई है। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। साथ ही बताते चलें कि देश में कुल वैक्सीनेशन 1,65,04,87,260 हो गया है।

महाराष्ट्र में 24,948 लोग कोरोना से संक्रमित हुए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार को कोविड-19 के 24,948 नए मामले सामने आए जिनमें 110 ओमिक्रॉन वेरिएंट के थे। वहीं राज्य में गुरुवार को 25,425 नए मामले सामने आये थे और 42 मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 45,648 लोग संक्रमण से रिकवर हुए और अबतक 72,42,649 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 94.61 प्रतिशत है।

Tags:    

Similar News