Coronavirus: देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 20 हजार से अधिक केस दर्ज, प्रतिदिन मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही- पढ़ें पूरा अपडेट

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,528 केस दर्ज किए गए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है।;

Update: 2022-07-17 05:00 GMT

Coronavirus Updates India: भारत (India) में लगातार कोरोना वायरस के दैनिक मामले की संख्या बढ़ती जा रही है। बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के केसों की वजह से जनता में भय पैदा हो गया है और सरकार (Government) की भी टेंशन बढ़ गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,528 केस दर्ज किए गए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। .

रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत हुआ

इसके अलावा एक दिन में 17,790 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। जिसके बाद देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,30,81,441 हो गई है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत हो गया है।

बता दें कि देश में जिस तेजी के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। उसकी तुलना में प्रतिदिन कोरोना वायरस से मरीज कम ठीक हो रहे हैं। अब देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गयी है। इन सभी का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

देश में क्या है कोरोना की स्थिति

* देश में कुल ठीक होने वालों की संख्या 43081441 हो गई है।

* देश में कुल एक्टिव केस 1,43,449 हो गई है।

* देश में कुल मरने वालों की संख्या 525709 हो गई है।

* कुल वैक्सीनेशन 1999889097 हो गया है।

Tags:    

Similar News