Coronavirus: देश में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 15000 से अधिक नए केस दर्ज- पढ़ें पूरा अपडेट

देशभर में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 91,779 हैं। इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। रिपोर्ट के अनुसार देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.39 प्रतिशत हो गई है।;

Update: 2022-06-25 05:58 GMT

Coronavirus Updates India: भारत में आज कोविड-19 (Covid-19) के दैनिक केसों में भारी उछाल देखा गया है। जिस कारण लोगों के मन में भय पैदा हो गया है। वही सरकार और प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,940 नए मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) से 20 लोगों की मृत्यु हुई। 

साथ ही आपको बताते चलें कि जिस तेजी के साथ देश में कोविड-19 के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं उसकी तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। जिस कारण देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। देशभर में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 91,779 हैं। इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। रिपोर्ट के अनुसार देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.39 प्रतिशत हो गई है।

अगर देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की बात की जाए तो अब उनकी संख्या 42761481 हो गई है। देश में कुल रिकवरी दर 98.58 प्रतिशत हो गई है। अगर देश में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 20 लोगों की मौत के बाद मरने वाले लोगों की संख्या 524974 हो गई है।

एक दिन में 3,63,103 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल (शुक्रवार) कोरोना वायरस के लिए 3,63,103 सैंपल टेस्ट किए गए थे। इसी के साथ कल तक कुल 86,02,58,139 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News